निगम – निकाय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, धामी सरकार ने महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी – Janpaksh Times

Uttarakhand
देहरादून – बढ़ती महंगाई के बीच प्रदेश की धामी सरकार की ओर से निगमों, निकायों, प्राधिकरण, पंचायतों, स्वायत्तशासी संस्थाओं व उपक्रमों इत्यादि में कार्यरत कर्मियों को बढ़ी सौगात दी गई है। जिसके तहत इन सभी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार ने चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है ।

गौरतलब है कि राजकीय कर्मचारियों की तरह ही सभी निगम निकाय कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान एक जनवरी से किया जाएगा।
