चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन करना मत भूलिएगा, यहां जानिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

images-2024-04-10T213004.117.jpeg

Uttarakhand

देवभूमि उत्तराखंड में आगामी 10 मई से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज़ होने जा रहा है । ऐसे में अगर आप चारो धामों – गंगोत्री, यमुनोत्री ,केदारनाथ, बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अपना और अपने परिवार जनों का पंजीकरण यानी की रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ।  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो रही है ।

उत्तराखंड सरकार की और से रजिस्ट्रेशन के लिए कई विकल्प दिए जा रहे हैं । जिनमें से कोई भी विकल्प आप अपनी सुविधा अनुसार ले सकते हैं ।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन – 

Registration Website – www.registrationandtouristcare.uk.gov.in

Landline Number – 0135 -1364

WhatsApp Number – 8394833833

Mobile App – Tourist care uttarakhand

वहीं  अगर आप चारधाम यात्रा के लिए Heli सेवा लेना चाहते हैं तो आप सरकारी वेबसाइट – www.heliyatra.irctc.co.in पर जा कर अपना Heli ticket बुक करा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed