कल से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, यहां पढ़े क्या रहेगा खास – Janpaksh Times


Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र कल यानी की 21 अगस्त से प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू होने जा रहा है । ऐसे में आज से ही गैरसैंण में VIP मूवमेंट शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं ।
बता दें कि आज शाम 6 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की मौजूदगी में सर्वदलीय बैठक होगी । वहीं इसके ठीक बाद कार्यमंत्रणा की बैठक होनी है।
गौरतलब है कि प्राप्त जानकारी रही जानकारी के अनुसार इस बार मानसून सत्र में प्रदेश की धामी सरकार लगभग 5000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकती है ।