सरकारी विभागों के इन 4,400 पदों पर UKSSSC जल्द करेगा बंपर भर्तीयां , यहां पढ़े – Janpaksh Times

Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली चल रहे पदों पर जल्द ही बंपर नौकरियां निकलने जा रही हैं। इस संबंध में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश के 11 विभागों से करीब 4,400 खाली पदों के अधियाचन मिले हैं। जिन पर आयोग 15 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है ।

वहीं सीएम धामी ने भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभागों से मिले खाली पदों के प्रस्ताव पर पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं ।
गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 15 सितंबर से जिन 4,400 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है उसमे पुलिस आरक्षी के 2,000, वन आरक्षी के 700, कार्य पर्यवेक्षक के 1,200, प्राथमिक शिक्षक एसटी के 15, सहायक के 280, वैज्ञानिक सहायक के 50, स्नातक स्तरीय 50, सहायक विकास अधिकारी के 40, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन के 10, वैयक्तिक, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, और आईटीआई के कई ट्रेड पर 35 पदों पर भर्तीया होनी है।
