अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन मोड में धामी सरकार, अब तक 170 से अवैध मदरसे किए गए सील


Uttarakhand
देहरादून – प्रदेश में बीते कई सालों से बिना पंजीकरण के अवैध ढंग से संचालित हो रहे मदरसों के खिलाफ प्रदेश की धामी सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत हर दिन अवैध मदरसों को सिल करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है । अब तक प्रदेश के अलग अलग शहरों में संचालित 170 से अधिक मदरसे सील किए जा चुके हैं ।
बता दें कि जिन मदरसों को सिल किया जा रहा है उनमें ज्यादातर मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित किए जा रहे थे । वहीं कई मदरसों में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत भी प्राप्त हुई थी । मदरसों की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष सर्वे टीमें का गठन किया गया है । जिनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन अवैध मदरसों के खिलाफकार्रवाई कर रहा है।
प्रदेश में संचालित हो रहे अवैध मदरसों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का साफ शब्दों में कहना है कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उत्तराखंड राज्य में हर प्रकार की शैक्षिक संस्था वैध रूप से पंजीकृत हो । उनके संचालन में पारदर्शिता हो और वे किसी भी प्रकार की उग्रवादी या कट्टरता फैलाने वाली गतिविधियों का केंद्र न बनें।