Uttarakhand – असम से पकड़ा गया ISIS एजेंट, देहरादून से निकला बड़ा connection

images-2024-03-21T131034.028.jpeg

Uttarakhand

देहरादून-  असम से पकड़ा गया ISIS एजेंट हासिम फारूकी का राजधानी देहरादून से बड़ा कनेक्शन निकला है । बताया जा रहा है कि हासिम फारूकी देहरादून के रहने वाले एक यूनानी हकीम का बेटा है । वहीं पुलिस के अनुसार वह बीते दस साल से देहरादून नहीं आया था।

बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने असम में हासिम फ़ारूक़ी नाम के एक युवक को उसके दोस्त के साथ गिरफ़्तार किया है । उसके दोस्त अनुराग ने कुछ दिन पहले ही इस्लाम कबूल किया था. हासिम फ़ारूक़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पढ़ा हुआ बताया जा रहा है.

पूरे मामले पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया की हासिम के पिता यहां पर एक यूनानी दवाखाना चलाते हैं । वहीं 20 सालों से फारूकी का परिवार देहरादून के डालनवाला में रहता है। स्थानीय पुलिस के पास काफ़ी समय से यह इनपुट था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *