मस्जिद की वैधता को लेकर उत्तरकाशी में बवाल, VIDEO देखें पुलिस ने किया लाठीचार्ज – Janpaksh Times

images-2024-10-24T171356.205.jpeg

Uttarakhand

उत्तरकाशी – जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आज उस वक्त हंगामा और तनाव का माहौल देखने को मिला जब एक स्थानीय मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल द्वारा निकाली गई महारैली के दौरान पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पढ़ गया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस बल पर भी पथराव किया गया । जिसमें कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं ।

यहां आपको बता दें कि संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की इस महारैली को स्थानीय व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर के अपना समर्थन दिया था । लेकिन महारैली में हंगामा तब हो गया जब प्रदर्शकारियों को भटवाड़ी रोड पहुंचने पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया । हालांकि शुरुआत में प्रदर्शनकारियों और पुलिक के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही थी । लेकिन इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया । जिसके बाद स्थिति को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने भी भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया । जिसमें कई प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं ।

गौरतलब है कि जिस मस्जिद को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल हंगामा कर रहा था उस मस्जिद को जिला प्रशासन ने पहले ही वैध बताया हुआ है । इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से बीती 21 अक्टूबर को एक प्रेस नोट जारी कर मस्जिद की वैद्यता स्पष्ट की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *