UKSSSC ने अगले 6 महीने के लिए जारी किया परीक्षा कैलेंडर, यहां पढ़े

Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से अगले 6 महीने ( मई- अक्टूबर ) के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है । जिसके तहत अलग-अलग सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी ।
वर्तमान में जारी परीक्षा कैलेंडर के तहत अगले 6 महीनों में यह परीक्षाएं कराई जाएंगी –
मई माह में होंगी यह परीक्षाएं –
आगामी 17 मई 2025 को वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के पद के लिए परीक्षा प्रस्तावित की गई है । वहीं 17 मई 2025 को ही होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार प्रशिक्षक के पद पर भी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएगी । इसके अलावा 25 मई को फार्मासिस्ट और केमिस्ट के पद पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और 31 मई 2025 को खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक और कुकरी पद के लिए परीक्षा प्रस्तावित है ।
नोट :- गौरतलब है कि आयोग की ओर से यह साफ किया गया है कि निकट भविष्य में परीक्षा की तिथियां बदली भी जा सकती हैं ।
जून माह में होंगी यह परीक्षाएं-
आयोग की ओर से 7 जून को टंकण और आशु लेखन परीक्षा आयोजित कराई जाएगी । इसके बाद 29 जून को वन दारोगा के पद पर लिखित परीक्षा होनी है ।
जुलाई माह में होंगी ये परीक्षाएं-
जुलाई महीने में आयोग की ओर से दो परीक्षाएं कराई जाएंगी । इनमें 6 जुलाई को पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर लिखित परीक्षा होगी । वहीं इसके बाद 27 जुलाई को प्रयोगशाला सहायक, मशरूम पर्यवेक्षक पद के लिए परीक्षा कराई जाएगी ।
अगस्त में होंगी ये परीक्षाएं –
अगस्त महीने में भी आयोग दो परीक्षाएं कराने जा रहा है । इसमें 3 अगस्त को फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए परीक्षा होनी हैं । वहीं 10 अगस्त को सहायक कृषि अधिकारी और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 के लिए परीक्षा रखी गई है।
सितंबर माह में होंगी यह परीक्षाएं –
सितंबर महीने में आयोग की ओर से सहायक लेखाकार और स्नातक स्तरीय परीक्षा कराई जाएगी । इसके तहत 7 सितंबर को सहायक लेखाकार के पद के लिए परीक्षा कराई जाएगी । वहीं 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
अक्टूबर में होंगी यह परीक्षाएं –
आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के तहत अक्टूबर माह में 05 अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 के पद के लिए परीक्षा कराए जाना प्रस्तावित है ।