इस दिन जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का result, यहां पढ़े


Uttarakhand
रामनगर – उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से अगले सप्ताह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा ।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अनुसार आगामी 19 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा ।
बता दें कि छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे । वहीं इसके अलावा इस साल से परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर एक नई पहल भी की जा रही है । जिसके तहत अब छात्र पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट अपना रिजल्ट देख पाएंगे ।
गौरतलब है कि इस बार कुल 2,23,403 विद्यार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें से 1,13,690 परीक्षार्थी कक्षा 10वीं के हैं । वहीं 1,09,713 परीक्षार्थी कक्षा 12 के हैं ।