केदारनाथ की नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, देखें VIDEO – Janpaksh Times


Uttarakhand
देहरादून- केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज विधान भवन में विधायक के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार को नमन करते हुए कहा कि केदारनाथ की जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को जीत दिलाई है उसको पूरा करने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार और केदारनाथ क्षेत्र की जनता का आभार जताया।
नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों पर अपने मोहर लगाई है विधानसभा क्षेत्र के जिस हिस्से में विकास अभी तक नहीं पहुंच पाया है वहां विकास करने का काम करेंगे।