प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, नई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी, यहां पढ़े


Uttarakhand
देहरादून – बढ़ती महंगाई के बीच अब प्रदेशवासियों को बिजली भी महंगे दाम पर ही मिलेगी । उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (UERC) ने विभिन्न वर्ग के लिए बिजली के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है । इसमें फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी नहीं की गई है । वहीं प्रति यूनिट बिजली के दाम करीब 33 पैसे तक बढ़ाए गए हैं ।
गौरतलब है कि आयोग ने पिछले साल के टैरिफ के लिहाज से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 33 पैसे की दर से वृद्धि की है। वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे की वृद्धि की गई है ।
इसके अलावा छोटी इंडस्ट्री के लिए विद्युत दरों में 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्री के लिए 46 पैसे की बढ़ोतरी की गई है । इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 65 पैसे की बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है ।
यहां उपभोक्ताओं के बिजली उपयोग के लिहाज से बिजली की नई दर को समझे तो Zero से 100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है । इसी तरह 101 से 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वालों को अब प्रति यूनिट 35 पैसे अधिक देने होंगे । इसी तरह 201 यूनिट से 400 यूनिट के उपयोग वाले उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसे की वृद्धि की गई है । 400 यूनिट से अधिक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है ।