दीपावली पर्व पर सीएम धामी की प्रदेशवासियों को सौगात, उत्तराखण्ड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें – Janpaksh Times

IMG-20241027-WA0021.jpg

Uttarakhand

देहरादून – दीपावली पर्व से पहले आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है । लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 130 नई बसों को शामिल कर दिया गया है । जिसका आज सीएम धामी ने ISBT देहरादून से फ्लैग ऑफ किया ।

इस दौरान इन सीएम धामी ने प्रदेश की जनता को आधुनिक तकनीक से युक्त इन नई बसें को समर्पित करते हुए कहा कि यह नई बसें राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी। ये बसें न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, बल्कि प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों में भी नई ऊर्जा का संचार भी करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अन्य राज्यों की तुलना में चुनौतीपूर्ण हैं। राज्य के दुर्गम और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए हमारे परिवहन नेटवर्क पर ही निर्भर हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *