देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 60 लोगो की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

Uttarakhand
नवरात्र के व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन आम जनता के लिए बना मुसीबत,
कुट्टू का आटा खाने से देहरादून में 60 लोगों की तबीयत बिगड़ी,
कई मरीज देहरादून के दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती,
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दून अस्पताल पहुंच मरीजों का जाना हाल,
स्वास्थ्य मंत्री ने जिलाधिकारी को दिए जांच के आदेश । जिन दुकानों से कुट्टू का आता खरीदा गया उन्हें तत्काल सीज करने के दिए निर्देश।
पुलिस ने भी की जनता से अपील,जिस गोदाम से कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ है वहां से कुट्टू का आटा न खरीदें,
पुलिस के अनुसार विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है ।उक्त स्टोर ने कुट्टू का आटा क्रय किया है_
➡️अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर
➡️लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला
➡️ संजय स्टोर करनपुर
➡️शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर
– केदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स
– कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट
उक्त विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है ।पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से कुट्टू का आटा जप्त कर कार्रवाई की जा रही है ।