उत्तराखंड के 19वें मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने संभाला कार्यभार, यहां पढ़े


Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड कैडर के 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ने सोमवार को राज्य के 19वें मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभाल लिया ।
इस दौरान मुख्य सचिव के तौर पर शपथ लेते ही आनंद बर्द्धन ने प्रदेश की आजीविका में वृद्धि, पलायन, प्रदेश की आधारभूत संरचना पर प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।
नए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस तरह एक आम व्यक्ति का सम्मान होता है, उसी तरह एक अधिकारी का भी सम्मान है, और इसे बनाए रखना समाज के सभी अंगों की जिम्मेदारी है।
यहां आपको बता दें कि निवर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दो एक्सटेंशन के बाद सेवानिवृत्त हो गई हैं।